5,00000 रुपये की सुपारी पर हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार

🔷 थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा।


🔷 धोके से हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार।


उज्जैन।


       पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा *श्री मनोज रत्नाकर* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री श्याम चंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी श्री हेमंत सिंह के नेतृत्व में मय टीम के पतारसी करते अंधे कत्ल का खुलासा किया गया ।


       दिनांक 15.11.2020 को थाना बिरलाग्राम पर सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे फाटक के आगे ग्राम उमरना के रोड किनारे खाई में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे है । सूचना पर थाने से बल को भेजा गया घटनास्थल पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मर्ग क्र. 40/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात मृतक की पहचान की गई एवं पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त होने पर धारा 302 भादवी का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया । 


          अज्ञात आरोपियों की पतारसी करने के प्रयास के चलते मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि दिवाली के दिन दिलीप के ढाबे पर ग्राम कमठाना मे आरोपी को मृतक से बातचीत करते देखा गया था, सूचना पर आरोपी की तलाश करते कमठाना में आरोपी अपने कुऍं पर मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिससे पूछताछ करने पर बताया कि सह आरोपी व उसके भतीजे ने उससे बोला था कि मृतक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और वह हमको मरवा सकता है इसलिए हमे उसको मरवाना है तब सह आरोपी के खेत पर बैठकर तीनों की बातचीत हुई। आरोपी व उसके भतीजे की मृतक की हत्या करने के लिए रु. 5,00000/- की सुपारी देने की बात हुई थी जिस पर आरोपी अपने दो रिश्तेदारों को साथ लेकर योजना के मुताबिक दिनांक 14/11/2020 को आरोपी ने सह आरोपी हाली गणपत को ढाबे पर भेज कर मृतक को उसके खेत पर बुलाया व उसको बहुत अधिक शराब पिलाई उसके बाद उसे उसके ढाबे पर छोड़ने का बोलकर आरोपियों ने उसे कार में बैठाया व कार से दोनों आरोपी मृतक को लेकर चले तथा मृतक की मोटरसाइकिल से अन्य आरोपी निकले । ज्यादा नशे मे होने से मृतक सीट पर आंख बंद करके सो गया था, खाचरोद बायपास होकर उमरना गॉव के आगे कार को रोड़ के साइड़ मे खड़ी की तथा तिनो आरोपिगण मृतक को निचे खाई मे ले कर गये व उसे लकड़ी से मार मार कर उसकी हत्या कर दी, तथा उसके बाद आरोपियों ने उसकी मोटर साइकिल भी खाई से निचे गिरा दी । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।


*सराहनीय भूमिका*


CSP नागदा श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी नागदा श्री श्यामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी बिरलाग्राम श्री हेमन्त सिंह जादौन, सउनि श्री हेमन्त कटारे, सउनि श्री हिरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, प्र.आर. दयाशंकर, आर. दिपक पाल, आर.सुरेश ड़ांगी , आर. मनीष व्यास, आर.कालूराम, आर.जितेन्द्र सेंगर, आर. विजय थापा, आर. प्रकाश यादव, आर. अजयसिह, आर.रोहित, आर.पुष्पराज, आर.पुष्पेंद्र सिंह, आर. यशपालसिंह सिसौदिया, आर. धर्मेन्द्र प्रतापसिंह, आर. ईश्वरसिंह, आर.सुनील बैस ।


Popular posts
रत्नाखेडी स्थित कपिला गौशाला में गायों का स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया
मास्क नही पहने 83 लोगों को भेजा अस्थायी जेल , 301 पर लगाया जुर्माना और होटल , मैरिज गार्डन ,धर्मशाला वालों को दिये निर्देश , चल समारोह पर प्रतिबंध
Image
मास्क नही पहना तो कल से फिर खुली जेल रखा जाएगा 10 घण्टे
Image
नगर निगम लगाएगा हर शनिवार संम्पतिकर वसूली शिविर , 93 सुवर पकड़ें , बनेगा फ्रीगंज में नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
कलेक्टर श्री मिश्र ने दिये निर्देश - उज्जैन जिले के सभी कंटेनमेंट एरिया को अगले 2-3 दिनों में पूर्णतः सेनिटाइज करे , साथ ही उज्जैन की अन्य खबरें भी
Image