301 लोगों पर 30100 रु का स्पॉट फाइन लगाया , 83 लोगों को अस्थाई जेल भेजा
उज्जैन 19 नवम्बर । कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध आज 19 नवंबर से उज्जैन शहर में अभियान चलाया गया ।अभियान के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों वाले 301 व्यक्तियों पर कुल 30100 रु का स्पॉट फाइन लगाया गया है । साथ ही 83 उल्लंघनकर्ताओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरुद्ध किया गया है ।यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा दी गई ।
🔷 कोरोना के आक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई मीटिंग
🔷 धर्मशाला , होटल आदि को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
उज्जैन।
श्जिला दंडाधिकारी महोदय *आशीष सिंह* एवं पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री *सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त दंडाधिकारी *श्री नरेंद्र सूर्यवंशी* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेंद्र सिंह* के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष उज्जैन पर मांगलिक परिसर मैरिज गार्डन धर्मशाला एवं होटल के मालिकों के साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर दिशा निर्देश एवं सावधानियां संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त दंडाधिकारी महोदय द्वारा मांगलिक परिसर में गार्डन ,धर्मशाला एवं होटल के मालिकों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए ,कि वे अपने यहा आयोजित होने वाले आयोजनों में अपने परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे ।थर्मल जांच एवं सैनिटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग करवाएंगे ।आयोजन में खाने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना की शासन द्वारा नियत की गई गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार का चल समारोह प्रतिबंधित रहेगा।
******