उज्जैन: आयुक्त के निर्देशानुसार रत्नाखेडी स्थित नगर निगम द्वारा संचालित कपिला
गौशाला में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के तत्वावधान में गायों का स्वास्थ्य
परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथि डाॅ. अरूण कुमार वर्मा,
डाॅ. एच. व्ही. त्रिवेदी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ,
गौशाला प्रभारी श्री विक्रम सिंह पण्ड्या द्वारा गौ माता की पूजन अर्चन एवं गुड
खिला कर किया गया। गौ शाला में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में 23 गायों का सामान्य
उपचार, 446 गायों एवं बछड़ो को बाह्यकृमी एवं आन्तरिक कृमी नाशक दवाई दी गई, 200
गायों में छ।क्ब्च् कार्यक्रम के अन्तर्गत टेगिंग एवं टीकाकरण कार्य किया गया साथ
ही 200 गायों की सेंपलिंग भी की गई जिसमें से बीमार गायों का ब्लड एवं फिकल सेंपल
भी लिये गये। स्वास्थ्य परिक्षण के पश्चात् चिकित्सकों द्वारा गायों के रखरखाव
इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए गायों के गोबर एवं ब्लड सेंपल को
संभागीय पशु चिकित्सालय में परिक्षण हेतु भेजे गयें। इस दौरान डाॅ. स्वाती
श्रीवास्तव, डाॅ. स्मृति मिश्रा, डाॅ. संगीता भारती, डाॅ. एस.के. शुक्ला द्वारा
परिक्षण किया गया। पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारीयों में सर्वश्री राजीव कुमार जैन,
राजेन्द्र कुमार शर्मा, आर.के. जोशी, के.आर. डावरे, महेश बागडी, एस.एन. पाटीदार
उपस्थित रहे, गौ सेवक श्री जगदीश, लोकेन्द्र, विजय, अनोखीलाल, गुड्डूलाल, कैलाश
द्वारा शिविर में अपनी सेवाए प्रदान की गई। शिविर का संचालन उपकेन्द्र चिन्तामन
जवासिया के प्रभारी श्री के.सी. चैहान द्वारा किया गया।
रत्नाखेडी स्थित कपिला गौशाला में गायों का स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया